सोनू निगम ने फैन को फटकार लगाते हुए कहा था कि 'यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ था ना... यही कारण है जो तुम कर रहो, जो अभी किया था। देखो तो सामने कौन खड़ा है।' लेकिन अब सोनू निगम पहलगाम हमले का जिक्र करके मुश्किल में फंस गए हैं।
कर्नाटक रक्षा वेदिके के अध्यक्ष ने सोनू निगम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा, सिंगर ने कर्नाटक में यह भाषा बोलने वाले लोगों के लिए ऐसी हेट स्पीच दी है जिससे हिंसा भड़क सकती है। सोनू निगम के बयान से कन्नड़ समुदाय को बहुत दुख हुआ है।
उन्होंने कहा, कन्नड़ गाना गाने की एक मामूसी सी सांस्कृतिक रिक्वेस्ट की आतंकवादी हमले से समानता बताकर, सोनू निगम ने कन्नड़ लोगों को असहिष्णु या वॉयलेंट बताया है, यह उनके शांतिप्रिय और मिल-जुलकर रहने के स्वभाव के विपरित है।
बता दें कि सोनू निगम ने 25-26 अप्रैल को बेंगलुरू में हुए इवेंट के दौरान फैन को फटकार लगाते हुए कहा था कि मुझे अच्छा नहीं लगा कि वहां एक लड़का जितनी उसकी उम्र नहीं होगी उससे पहले से तो मैं कन्नड़ गाना गा रहा हूं। यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ है ना? यही कारण है, जो कर रहे हो, जो किया था ना अभी? देखो तो कौन सामने खड़ा है।