वीडियो में वीर दास कहते दिख रहे हैं, 'मैं उस भारत से आता हूं, जहां हम दिन में औरतों की पूजा करते हैं और रात में गैंगरेप करते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद वीर दास को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोग उन्हें देश विरोधी कह रहे हैं।
वीर दास पर मुंबई में एफआईआर भी दर्ज की गई है। एडवोकेट आशुतोष जे दुबे ने वीर दास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। एडवोकेट ने लिखा, मैंने कॉमेडियन वीर दास के खिलाफ मुंबई पुलिस में अमेरिका में भारत की छवि खराब करके को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है, जो भड़काऊ है। उन्होंने जान बूझकर भारत, भारतीय महिलाओं और भारत के PM के खिलाफ उकसाने वाले और अपमानजनक बयान दिए हैं।
वीर दास के खिलाफ मुंबई के अलावा दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई है। बीजेपी आदित्य झा ने यह शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं खुद को कानूनी पचड़े में फंसता देख वीर दास ने एक पोस्ट शेयर कर माफी मांगी है। उन्होंने कहा है कि उनका इरादा देश का अपमान करने का नहीं, बल्कि यह याद दिलाने का है कि भारत अपने तमाम मुद्दों के बाद भी 'महान' है।