क्या सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट कर रहीं अमिताभ की नातिन नव्या नवेली नंदा?

बुधवार, 17 नवंबर 2021 (15:03 IST)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भले ही इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा हो, लेकिन वह अक्सर चर्चा में रहती हैं। नव्या का नाम कई सेलेब्स के साथ जुड़ चुका है। लंबे समय से खबरे आ रही थी कि नव्या जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी को डेट कर रही हैं। 
 
अब नव्या नवेली नंदा का नाम बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ जुड़ रहा है। बताया जा रहा है कि नव्या और सिद्धांत सीरियस रिलेशनशिप में हैं। इस खबर को सुनकर सिद्धांत के फैंस बेहद खुश नज़र आ रहे हैं।
 
हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी इस खबर पर रिएक्ट नहीं किया है। नव्या के नाना अमिताभ सिद्धांत की एक्टिंग के फैन है। जब 'गली बॉय' हिट हुई थी तो उन्होंने सिद्धांत को बुके भेजा था।
 
नव्या नंदा श्वेता नंदा और निखिल नंदा की बेटी हैं और वो अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। नव्या का नाम मीजान जाफरी और शाहरुख के बेटे आर्यन खान संग भी जुड़ चुका है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी