कोरोना वायरस की वजह से बहुत से लोगों के सामने आर्थिक तंगी की समस्या खड़ी हो गई हैं। आम लोगों के साथ-साथ टीवी और फिल्मों के कलाकार भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। बीते दिनों टीवी एक्टर राजेश करीर ने एक वीडियो शेयर कर लोगों से पैसों को लेकर मदद मांगी थी। उनका कहना था कि उनके पास इतने भी पैसे नहीं बचे हैं कि वह घर वापस लौट सकें।
राजेश ने बताया कि मैं बहुत खुश हूं कि वह मदद के लिए आगे आई हैं। हम एक-दूसरे के करीब नहीं हैं फिर भी वह आगे आईं और मदद के लिए हाथ बढ़ाया, वह भी एक ऐसे वक्त में। मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है। शिवांगी के अलावा और भी कई लोगों ने मुझसे संपर्क किया है और मेरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाए हैं।