सलमान खान इस समय 'भारत' फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद वे 'दबंग 3' पर काम शुरू करेंगे। दबंग सीरिज की दोनों फिल्में सफल रही थीं और अब सलमान के फैंस चुलबुल पांडे को फिर एक बार बड़े परदे पर देखने के लिए बेकरार हैं। दबंग 3 को क्रिसमस पर रिलीज करने का इरादा है जो थोड़ा कठिन लग रहा है क्योंकि फिल्म की शूटिंग ही अब तक शुरू नहीं हुई है। यदि फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होती है तो रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र से टकराएगी। यह फिल्म भी क्रिसमस पर ही प्रदर्शित होगी।
दबंग 3 में इस बार काफी परिवर्तन देखने को मिलेंगे। पहले भाग का निर्देशन अभिनव कश्यप ने किया था। दूसरे भाग के डायरेक्टर थे अरबाज खान। एक ही फिल्म करने के बाद अरबाज को समझ आ गया कि डायरेक्शन करना उनके बस की बात नहीं है, लिहाजा उन्होंने तीसरे भाग को निर्देशित करने से मना कर दिया।
प्रभुदेवा अरसे से सलमान खान के साथ फिल्म बनाना चाहते थे। सलमान ने प्रभुदेवा को दबंग 3 निर्देशित करने का जिम्मा दे दिया है। सलमान और प्रभुदेवा इसके पहले वांटेड फिल्म कर चुके हैं और वांटेड से सलमान का करियर फिर पटरी पर लौटा था। दबंग 3 में सोनाक्षी सिन्हा तो नजर आएंगी, साथ में एक हीरोइन और ली जाएगी। विनोद खन्ना का देहांत हो चुका है और वे फिल्म में नहीं दिखाई देंगे।
दबंग सीरिज की मुन्नी लोकप्रिय किरदार है। इसे मलाइका अरोरा निभाती आई हैं। साथ ही मलाइका 'दबंग' सीरिज की को-प्रोड्यूसर भी हैं। इन दोनों जवाबदारियों से सलमान ने मुन्नी यानी कि मलाइका को मुक्त कर दिया है। दबंग 3 में तो न मुन्नी का आइटम सांग होगा और न ही को-प्रोड्यूसर के रूप में मलाइका का नाम जाएगा। अब कुछ लोग सवाल उठा सकते हैं कि मुन्नी के बिना दबंग कैसी?
मलाइका-अर्जुन की बढ़ती नजदीकियां
बताया जा रहा है कि मलाइका से सलमान नाराज चल रहे हैं। सलमान के छोटे भाई अरबाज खान से मलाइका तलाक ले चुकी हैं और इन दिनों उनकी नजदीकियां अर्जुन कपूर से चल रही है। इसको लेकर सलमान अपसेट हैं और अब उन्होंने मलाइका से बात करना भी बंद कर दिया है।