कहते हैं कि सलमान खान भी नाराज हैं कैटरीना से कि क्यों इन फिल्मों में उन्होंने काम किया। ये सब बातें बकवास है कि सलमान ने ही इन फिल्मों में कैटरीना की सिफारिश की थी। स्क्रिप्ट पसंद न आने पर खुद सलमान ने ज़ीरो करने से इनकार कर दिया था तो भला वे कैटरीना को क्यों इस फिल्म में काम करने के लिए धकेलते?