कैसा रहा दंगल का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा वीकेंड

आमिर खान की फिल्म दंगल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है। आमतौर पर जहां फिल्मों की रफ्तार ती‍न दिन के बाद बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पड़ जाती है वहीं दंगल दस दिनों बाद भी तेजी से दौड़ रही है। भारत के हर कोने में फिल्म सफल है और आमिर की यह फिल्म सभी को पसंद आ रही है। 

2017 में अक्ष य कुमार की चौथी फिल्म होगी पैडमैन... क्लिक करें 

ब्लू फि ल्म का हिस्सा बनते-बनते रह गईं कंग ना... क्लिक करें

पहले सप्ताह में फिल्म ने 197.53 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और गौर करने वाली बात यह है कि फिल्म को सिर्फ छुट्टी का एक ही दिन रविवार का मिला था। फिल्म ने पहले वीकेंड पर 107.10 करोड़ रुपये का धमाकेदार कलेक्शन किया था। दूसरा वीकेंड भी धमाकेदार रहा है। 


 
दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने लगभग 72.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। सातवे दिन 18.59 करोड़, नौवे दिन 23.07 करोड़ और दसवे दिन 31.27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने दूसरे रविवार 31.27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। दस दिनों में फिल्म ने 270.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। तीसरे सप्ताह खत्म होने के पहले ही फिल्म तीन सौ करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। 

दंगल ने 50 करोड़ का आंकड़ा दूसरे दिन, 100 करोड़ तीसरे दिन, 150 करोड़ पांचवे दिन, 200 करोड़ आठवें दिन और 250 करोड़ का आंकड़ा दसवें दिन पार किया है। इस बात की प्रबल संभावना है कि 'दंगल' आमिर खान के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म 'पीके' के कलेक्शन को भी पार कर ले। 
 
विदेश में भी फिल्म की सफलता का डंका बज रहा है। 31 दिसम्बर तक फिल्म ने विदेश से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 131.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। 
 
फिल्म के सामने कोई चुनौती नहीं है। 6 जनवरी को कोई बड़ी फिल्म प्रदर्शित नहीं हो रही है लिहाजा तीसरे सप्ताह में भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना धमाकेदार सफर जारी रखेगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें