Deadly attack on Aryan Arora : मनोरंजन जगत से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुके आगरा के एक्टर आर्यन अरोड़ा पर जानलेवा हमला हुआ है। यह घटना दयालबाग स्थित ढिल्लन क्रिकेट अकादमी में हुई। कार खड़ी करने को लेकर आर्यन का केयरटेकर से विवाद हो गया था।
इस विवाद में केयरटेकर ने स्टंप से आर्यन के सिर पर हमला कर दिया। जिससे एक्टर के सिर पर चोट आ गई। लहूलुहान हालत में एक्टर के दोस्त उन्हें लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। आर्यन की हालत नाजुक बताई जा रही है। उनके सिर में 12 टांके आए हैं।
खबरों के अनुसार आर्यन के पिता मधुकर अरोड़ा के मुताबिक, आर्यन अपने दोस्तों के साथ खासपुरा सिकंदरपुर गांव में स्थित ढिल्लन क्रिकेट अकादमी गया था। वहां आर्यन की अकादमी के केयर टेकर श्रीकृष्ण से कार हटाने को लेकर नोंकझोक हो गई थी।
विवाद बढ़ने पर केयर टेकर ने आर्यन के सिर पर स्टंप मार दिया। जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। इस घटना के बाद केयर टेकर फरार हो गया। मौके पर मौजूद आर्यन के दोस्तों ने किसी तरह उन्हें कमला नगर स्थित रश्मि मेडिकेयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
इस मामले में आर्यन के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने धारा 307, 323, 504 और 506 में मुकदमा दर्ज किया है। फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। आर्यन छुट्टियों में अपने अपने घर आगरा आए हुए हैं।
बता दें कि आर्यन अरोड़ा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'जबरिया जोड़ी' से की है। उन्होंने राधे, गुंजन सक्सेना जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है। वह वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटी फुल, आउट आफ लव, सुल्तान ऑफ दिल्ली में भी काम कर चुके हैं।