डियर जिंदगी ने 'मंडे टेस्ट' पास कर लिया है। फिल्म ने चौथे दिन 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चार दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 36.75 करोड़ रुपये रहा है। फिल्म ने पहले दिन 8.75 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 11.25 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 12.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। शाहरुख खान और आलिया भट्ट अभिनीत यह फिल्म बड़े शहर और मल्टीप्लेक्स में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन 70 करोड़ रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।