इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज दौड़ रहा है कि फिल्म में लक्ष्मी पर एसिड से हमला करने वाले का नाम बदल दिया गया है। लक्ष्मी पर एसिड से हमला करने वाले का नाम नदीम खान था, लेकिन फिल्म में इसे राजेश कर दिया गया है।
वहीं फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह बात गलत है। फिल्म में नदीम का नाम बदल दिया गया है, ये बात तो सही है, लेकिन यह नाम राजेश नहीं होकर बशीर खान है। राजेश तो उस युवक का नाम है जो बशीर की मदद करता है।