Deepika Padukone Baby Bump: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं। वह इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। दीपिका अक्सर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर करती हैं। अब एक्ट्रेस ने अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी से कुछ तस्वीरें शेयर की है।
दीपिका ने कोहल-रिमेड स्मोकी आईज, डार्क टोन्ड लिपस्टिक और हाइलाइटेड चीक्स के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया है। हालांकि तस्वीरों में सबसे ज्यादा ध्यान उनका बेबी बंप खिंच रहा हैं, जिसे वह फ्लॉन्ट कर रही हैं।
इन तस्वीरों के साथ दीपिका ने कैप्शन में लिखा, 'बस इसलिए कि आज फ्राइडे नाइट है और बेबी पार्टी करना चाहता है।' दीपिका की इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा, 'मेरा खूबसूरत बर्थडे गिफ्ट। आई लव यू।'