रणवीर सिंह को दिल देने के पहले रणबीर कपूर को दीपिका पादुकोण ने दिल दिया था। रणबीर के प्यार में दीपिका इतनी डूब गई थी कि सारा जीवन उन्हीं के साथ बिताने का फैसला लेते हुए अपनी गर्दन के पीछे आरके नामक टैटू भी बनवा लिया था ताकि उम्र भर प्यार की निशानी रहे, लेकिन दीपिका को क्या पता था कि रणबीर उनका हाथ झटक देंगे।
अवसाद में डूबी दीपिका का हाथ थामा रणवीर सिंह ने। संयोग से रणवीर का नाम भी आर से ही शुरू होता है। संभव है कि दीपिका ने इसीलिए रणवीर को चुना हो ताकि टैटू भी जस्टिफाई हो जाएगा। रणवीर से दिल लगाने के बाद भी दीपिका के शरीर पर वो टैटू मौजूद रहा, लेकिन हाल ही में यह टैटू नदारद था।
भले ही 'आर' से रणवीर का नाम शुरू होता है, लेकिन इसे तो रणबीर के लिए ही बनाया गया था। दीपिका को यह देख पुराना रिश्ता याद आ ही जाता होगा। मन कड़वाहट से भर जाता होगा। शायद इसीलिए इसे मिटा दिया गया हो। संभव ये भी है कि मेकअप के सहारे इसे छिपा लिया गया हो ताकि वेडिंग रिसेप्शन के फोटो में ये नजर नहीं आए।