वीडियो में आठ चीजों के बारे में बताया गया है, जो एक न्यूबॉर्न बेबी करता है। पहला 'उनका पूरा हाथ मां की एक उंगली को पकड़ना।' दूसरा 'मुंह खोलकर सोना', तीसरा 'जब वे जागने की कोशिश करते हैं तो वे कैसे अपनी बॉडी को खींचते हैं', चौथा 'भूख लगने पर वे कैसे किसी भी चीज को चूसते हैं'।
पांचवा 'न्यू बॉर्न का सिकुड़ना', छठा 'अपने हाथों को अपने सिर के ऊपर रखकर सोना', सातवां 'वे कैसे आपके पेट पर पूरी तरह सिकुड़कर लेट जाते हैं', और आठवां 'जिस तरह से वे किसी भी चीज और हर चीज के बीच सो जाते हैं।'