कृष 4 को लेकर धमाकेदार अपडेट, रितिक रोशन का ट्रिपल रोल, प्रियंका चोपड़ा के साथ ये एक्ट्रेसेस भी आएंगी नजर!
इंस्टेंट बॉलीवुड की रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स की प्लानिंग है कि कृष को एक बड़े खतरे को खत्म करने के लिए अलग-अलग टाइमलाइन पर दिखाया जाएगा। इसे पास्ट और फ्यूचर के जरिए आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि एक बड़े खतरे को खत्म किया जा सके।
रिपोर्ट के अनुसार वीएफएक्स और प्रोडक्शन हाई पावर का होने के बावजूद, फिल्म पारिवारिक भावनाओं और रिश्तों पर आधारित रहेगी। फिल्म में टाइम ट्रेवल एलिमेंट्स शामिल किए जाएंगे। हालांकि फिल्म की स्क्रिप्ट या स्टोरीलाइन के बारे में कोई बड़ा अपडेट नहीं आया है।
बता दें कि 'कृष' भारत की पहली सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है, जिसकी शुरुआत 2003 में 'कोई मिल गया' से हुई थी। इसके बाद 2006 में 'कृष' और फिर 2013 में 'कृष 3' रिलीज हुई थी। रितिक फिलहाल अपनी अगली एक्शन थ्रिलर 'वॉर 2' के प्रमोशन में बिजी हैं।