दीपिका ने अपने पोस्ट में लिखा, मैं और मेरे परिवार सहित लाखों लोग इस वायरस से बचने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में याद रखें कि हमें भावनात्मक तौर पर भी मजबूत रहना होगा। याद रखें, आप अकेले नहीं हैं, हम सब साथ हैं।
दीपिका ने इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म 'छपाक' की शूटिंग के दौरान वह डिप्रेशन में चली गई थीं। उन्होंने कहा था, किसी के लिए 'छपाक' जैसी फिल्म के लिए शारीरिक तौर पर तैयार होना आसान होता है, लेकिन मानसिक तौर पर यह मुश्किल था। फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं गंभीर रूप से डिप्रेशन में चली गई थी। फिल्म के सेट पर मेरे साथ हर समय मेरा काउंसलर रहता था।