क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा इन दिनों दुबई हैं। वे आईपीएल के दौरान युजवेंद्र चहल की टीम को चीयर करती नजर आती हैं। धनश्री क्रिकेट मैच देखने के लिए यूएई आई हुई हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपना पसंदीदा काम यानि डांस से ब्रेक नहीं लिया है।
धनश्री ने फैंस के लिए मैसेज शेयर करते हुए लिखा, अगर आप भी इस चैलेंज का हिस्सा बनना चाहते हैं तो सबसे पहले बुर्ज खलीफा गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो बना लीजिए और फिर उसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीजिए।
बता दें कि धनश्री वर्मा पेशे से तो एक डॉक्टर हैं, लेकिन वह एक मशहूर यू-ट्यूबर और डांसर भी हैं। उनके यू-ट्यूब पर चैनल पर भी करीब 19 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या भी करीब 19 लाख है।