कोरोना की वजह से कई फिल्मों की शूटिंग बीच में अटक गई थी। अब फिल्म इंडस्ट्री धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है, और फिल्मों की शूटिंग भी फिर से शुरू हो गई है। लॉकडाउन के बाद अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की फिल्म 'अतरंगी रे' की शुटिंग अक्टूबर में शुरू हुई।
फिल्म 'अतरंगी रे' को आनंद एल राय निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर्स टी सीरीज, कलर येलो प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स हैं। फिल्म में अक्षय एक महाराजा के किरदार में नजर आने वाले हैं। खबरें हैं कि फिल्म में कुछ कॉमेडी सीन्स भी होंगे। फिल्म 'अतरंगी रे' को हिमांशु शर्मा ने लिखा है।