इस वजह से अमिताभ बच्चन हर ट्वीट के साथ मेंशन करते हैं नंबर

बुधवार, 30 दिसंबर 2020 (11:01 IST)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वह ट्विटर पर फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। अमिताभ बच्चन की एक खास बात है कि वे हमेशा अपने ट्वीट का नंबर पोस्ट में मेंशन करते हैं। वे ऐसा क्यों करते हैं ये बात एक रहस्य थी। हालांकि अब इस राज पर से पर्दा उठ गया है।

 
फिल्म बदला के प्रमोशन के दौरान ये सामने आ गया कि आखिर क्यों अमिताभ बच्चन अपने ट्वीट्स के साथ नंबर मेंशन करते हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान ने इस बारे में अमिताभ बच्चन से पूछा था कि वे अपने ट्वीट्स क्यों गिनते हैं।
 
अमिताभ ने इसका जवाब देते हुए बताया था कि जब मुझे कुछ ट्रैक करना होता है कुछ पुराना निकालना होता है तो उसके नंबर को मैं रिफ्रेंस के आधार पर यूज करता हूं। इससे सहजता होती है।
 
बता दें कि बदला फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में की गई थी. फिल्म में अमिताभ और तापसी के अलावा, अमृता सिंह, टॉनी लूर, मानव कौल और तनवीर घानी जैसे एक्टर्स शामिल थे। फिल्म को शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिली प्रोडक्शन्स के अंतर्गत निर्मित किया गया था।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी