सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का बहुचर्चित शो इंडियन आइडल एक आम इंसान को भी देश की आवाज बना सकता है और इस समय अपने 12वें सीजन के साथ यह शो एक बार फिर दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल कर रहा है। इस वीकेंड इस शो में ढेर सारी मस्ती और हंसी-मजाक होगा, जहां धर्मेंद्र और आशा पारेख कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाने इस शो के सेट पर पहुंचेंगे।
इस मौके पर शो के होस्ट आदित्य और धर्मेंद्र के बीच एक चर्चा के दौरान आदित्य ने उनसे फिल्म के लिए उनकी जिंदगी के पहले शॉट और उनके पहले पे चेक के बारे में जानना चाहा। इस पर धर्मेंद्र ने कहा, मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनकर खुद को खुशनसीब मानता हूं, जिसने मेरी मेहनत के बदले मुझे इतनी इज्जत दी।
धर्मेंद्र ने कहा, अपने पहले शॉट के दौरान मैं यह सोचकर बहुत नर्वस था कि डायरेक्टर की क्या प्रतिक्रिया होगी। लेकिन उन्होंने मुझे कोई फीडबैक नहीं दिया बल्कि उन्होंने मुझे लजीज खाने से भरा एक टिफिन बॉक्स दिया था। असल में मैं इस बात को लेकर चिंतित था कि डायरेक्टर ने मुझे कोई फीडबैक नहीं दिया, लेकिन मुझे इस बात की खुशी थी कि मुझे उनके साथ कुछ बढ़िया वक्त गुजारने को मिला।
धर्मेंद्र ने आगे बताया, जब मुझे अपना पहला पे चेक मिला, तो सबसे पहले मैं एक दुकान पर गया और पीने के लिए एक बोतल खरीदी।