अब कहा जा रहा है कि रितिक को रावण के किरदार के लिए कास्ट किया जा चुका है। वहीं राम के किरदार के लिए अभिनेता महेश बाबू को चुना गया है। खबरों के अनुसार एक सूत्र ने कहा, निर्देशक मधु मंटेना को बड़ा झटका लगा, जब ओम राउत ने प्रभास के साथ 'आदिपुरुष' की घोषणा की थी। इसके बाद रितिक को खलनायक की भूमिका के लिए चुना गया और दीपिका को सीता के किरदार के लिए फाइनल किया गया है।
उन्होंने बताया कि मधु, राम के किरदार के लिए प्रभास की तरह एक बड़े दक्षिण भारतीय स्टार की तलाश में थे, इसलिए उन्होंने महेश बाबू के नाम पर विचार किया। खबरों के मुताबिक, महेश बाबू को इस फिल्म का ऑफर मिला और उन्हें इसकी स्क्रिप्ट अच्छी लगी है। महेश को लगता है कि वह राम के किरदार को भलिभांति निभा पाएंगे।
हालांकि, इस प्रोजेक्ट के लिए अभी उन्होंने हामी नहीं भरी है। उम्मीद है कि फिल्म की पटकथा को समझने के बाद जल्द वह इस फिल्म को साइन करे देंगे। निर्देशक इस प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू करने का मन बना रहे हैं। मधु मंटेना की यह एक मेगाबजट फिल्म हो सकती है। मधु मंटेना इस फिल्म को 300 करोड़ से भी ज्यादा के बजट में बनाना चाहते हैं। यह एक 3D फिल्म होगी।