मैडॉक फिल्म्स की 'हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स' की अगली फिल्म 'थामा' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'थामा' से इस यूनिवर्स में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री हो रही है। वहीं अब मेकर्स ने 'थामा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
फिल्म में जहां आयुष्मान खुराना थामा की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं नवाजुद्दीन सिद्धीकी बेताल नाम के विलेन के रोल में दिख रहे हैं, जिसे धरती पर लोगों की सुरक्षा के लिए भेजा गया है। लेकिन वो दूसरों की मदद करने के बदले, खुद उनकी जान लेना चाहता है। इसके लिए वह अपनी फौज भी बना रहा है। वहीं रश्मिका मंदाना एक वैम्प के किरदार में हैं।
ट्रेलर की शुरुआत नवाजुद्दीन सिद्दीकी से होती है और बैकग्राउंड में आवाज आती है, 'तुम बेताल हो और तुम्हें पृथ्वी और इंसानों की रक्षा के लिए बनाया गया है।' लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पिशाच एक विद्रोही निकलता है जो अपने जैसे और लोगों को पैदा करना चाहता है और इंसानों का खून पीता है।
इसके बाद आयुष्मान खुराना की एंट्री होती है, एक साधारण आदमी जो अचानक पिशाच बन जाता है। उसे रश्मिका मंदाना से प्यार हो जाता है, जो खुद एक वैम्प है। लेकिन उनके प्यार को जल्द ही चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। आयुष्मान को रश्मिका की जान बेताल जैसे खूंखार विलेन से बचानी होती है।