11 साल की उम्र में दिलजीत दोसांझ ने छोड़ दिया था घर, इस वजह से हो गए थे माता-पिता से दूर

WD Entertainment Desk
शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024 (11:06 IST)
Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने सिंगिंग से लेकर एक्टिंग तक अपनी एक अलग पहचान बनाई है। दिलजीत जल्द ही 'चमकीला' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिलजीत दोसांझ कई खुलासे भी कर रहे हैं। हाल ही में एक प्रमोशनल इंटरव्यू में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बात की। 
 
रणवीर अल्लाहबादिया संग बातचीत के दौरान दिलजीत दोसांझ ने बताया कि उन्हें 11 साल की उम्र में अपने माता-पिता का घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था। परिवार के साथ उनका रिश्ता तनावपूर्ण था, क्योंकि बचपन में ही उनके पैरेंट्स ने उन्हें एक रिश्तेदार के घर भेज दिया था। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

दिलजीत ने कहा, मैं 11 साल का था, जब मैंने अपना घर छोड़ दिया और अपने मामाजी के साथ रहने लगा। मैं अपना गांव छोड़कर शहर आ गया। मैं लुधियाना शिफ्ट हो गया। उन्होंने कहा, 'उसे मेरे साथ शहर भेज दो' और मेरे माता-पिता ने कहा 'हां, उसे ले जाओ।' मेरे माता-पिता ने मुझसे पूछा भी नहीं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

दिलजीत ने बताया कि माता-पिता का घर छोड़ने के बाद वह शहर में एक छोटे से कमरे में अकेले रहते थे। मैं बस स्कूल जाता था और वापस आ जाता था, वहां कोई टीवी नहीं था। मेरे पास बहुत समय था। उस समय हमारे पास मोबाइल फोन नहीं थे, यहां तक कि अगर मुझे घर पर फोन करना होता था या अपने माता-पिता का फोन रिसीव करना होता था, तो इसके लिए हमें पैसे खर्च करने पड़ते थे। इसलिए मैं अपने परिवार से दूर होने लगा।
 
दिलजीत ने बताया कि उनके पैरेंट्स ने अच्छे भविष्य के लिए उन्हें दूर भेजा था। उन्होंने कह, मैं अपनी मां की बहुत रिस्पेक्ट करता हूं। मेरे पापा बहुत स्वीट हैं। उन्होंने मुझे कुछ नहीं पूछा कि स्कूल में पढ़ते हो। लेकिन मेरा कनेक्शन टूट गया था। ना सिर्फ उनके साथ बल्कि सबके साथ। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख