आर्टिकल 15 की आलोचना करने वालों को गालियां दे रहे हैं निर्देशक अनुभव सिन्हा

अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म 'आर्टिकल 15' 28 जून को रिलीज हुई है। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी सराहा है और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने ठीक-ठाक ओपनिंग ली है। 
 
ज्यादातर लोगों को फिल्म पसंद आ रही है और सभी को यह फिल्म पसंद आए, ये भी जरूरी नहीं है। कुछ लोगों ने ट्वीटर पर फिल्म की आलोचना की है। किसी ने इसे ब्राह्मणों के खिलाफ बताया है तो किसी ने कहा कि यदि यह वास्तविक घटना पर आधारित है तो इसका सबूत दीजिए। 
 
इस तरह की बातें निर्देशक अनुभव सिन्हा को चुभ गई हैं और ट्विटर पर वे ऐसे लोगों को गालियां बक रहे हैं। इससे अनुभव की ही प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। 

 
एक तरह तो आप फिल्म के जरिये लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं और दूसरी ओर खुद ही इस बात पर अमल न करते हुए आपा खो कर अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी