हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा ने कुछ इंटरव्यू दिए हैं और अपनी फिल्म का बचाव किया है। फिल्म का हीरो, हीरोइन को थप्पड़ मारता है तो इसका बचाव करते हुए संदीप कहते हैं कि जब आप किसी महिला से प्यार करते हैं और उसमें यदि आपको एक दूसरे से किस करने की या थप्पड़ मारने की आज़ादी नहीं हो तो उस रिश्ते में प्यार जैसा कुछ नहीं होता है।
उनके अनुसार फिल्म की हीरोइन भी हीरो को थप्पड़ मारती है और इस बारे में कोई कुछ नहीं कहता। अनुपमा चोपड़ा को दिए गए इंटरव्यू में जब कबीर से पूछा गया कि क्या उनकी फिल्म यह नहीं दर्शाती कि पुरुषों को महिलाओं की अनुमति के बिना उनको छूने का अधिकार है, तो उनका कहना था कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि ये लोग फ़िल्म को किस नज़रिये से देख रहे हैं।