सुशांत सिंह राजपूत निधन केस में कई तरह के एंगल निकलकर सामने आए है। जहां ईडी मनी लॉन्ड्रिंग एंगल को देख रही है वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस केस से जुड़े ड्रग एंगल को जांच रही है। बीते दिनों ऐसी भी खबर सामने आई है कि अब सीबीआई सुशांत के साथ-साथ दिशा सालियान की मौत की गुत्थी भी सुलझाने की कोशिश कर रही है।
स्टीव पिंटो ने हैशटैग के माध्यम से कोलकाता, मिस्ट्री, प्रॉस्टीट्यूशन और ट्रैफिकिंग की ओर इशारा करने की कोशिश की थी। इशारों-इशारों में स्टीव पिंटो ने सूरज पंचोली, महेश भट्ट, करण नार्वेकर और सलमान खान का नाम लिया था। कई लोगों ने शक जताया है कि स्टीव पिंटो को किसी ने जान से मारा है।
बताया जा रहा है कि स्टीव पिंटो की मौत बीते जुलाई महीने में ही हो गई थी। कई दिनों से लोग स्टीव पिंटो को लेकर आशंका जता रहे थे क्योंकि वो सोशल मीडिया पर पिछले एक महीने से एक्टिव नहीं थे। बता दें कि सुशांत की मौत के कुछ दिन पहले ही दिशा सालियान ने भी अपनी जान दे दी थी। दिशा सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रही थीं।