Bhoot Police की स्टार कास्ट हुई फाइनल, सैफ और अर्जुन संग धमाल मचाएंगी ये दो हसीनाएं
गुरुवार, 3 सितम्बर 2020 (18:25 IST)
हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ की स्टार कास्ट अब फाइनल हो चुकी है। बीते दिनों खबर आई थी कि सैफ अली खान की इस फिल्म से अली फजल आउट हो चुके हैं और अर्जुन कपूर की एंट्री हो चुकी है। अब, फिल्म की लीड एक्ट्रेसेस के नामों पर भी मुहर लग चुकी है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस और यामी गौतम ‘भूत पुलिस’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म के निर्देशक पवन कृपलानी हैं, वहीं प्रोड्यूसर रमेश तौरानी और अक्षय पुरी हैं। फिल्म की शूटिंग धर्मशाला, डलहौजी और पालमपुर में की जाएगी। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए दी।
‘भूत पुलिस’ में पहली बार सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडीस और यामी गौतम साथ नजर आएंगे।
वर्कफ्रंट की बात करें, सैफ अली खान, प्रभास स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ में रावण का रोल निभाते नजर आएंगे और अर्जुन कपूर के पास ‘पिंकी फरार’ और ‘क्रॉस बॉर्डर’ जैसी दो बड़ी फिल्में हैं। वहीं, जैकलीन, सलमान खान की ‘किक’ के सीक्वल में नजर आने वाली हैं और यामी गौतम, विक्रांत मैसी के साथ ‘गिन्नी वेड्स सनी’ में दिखाई देंगी।