एक इंटरव्यू में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा, 'मुझे नई दया बेन की तलाश शुरू करनी पड़ेगी। कोई भी शो से बड़ा नहीं है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा नए चेहरे के साथ आगे बढ़ेगा क्योंकि दया बेन की बिना शो की फैमिली अधूरी है।' उन्होंने कहा कि इस देश में कई कामकाजी महिलाएं प्रेग्नेंट होती हैं, मैटरनिटी ब्रेक लेती हैं और फिर वापस काम पर आ जाती हैं। आज महिलाएं बच्चे होने के बाद भी काम कर रही हैं। हमने दिशा को ब्रेक दिया, लेकिन हम हमेशा के लिए इंतजार नहीं कर सकते।
असित ने आगे कहा, किसी भी एक्ट्रेस को रिप्लेस करना रातोंरात होने वाला प्रोसेस नहीं है। एक महीने पहले कहानी का ट्रैक एडवांस में तैयार करना पड़ता है। अभी हमने दया बेन के किरदार के लिए ऑडिशन के शुरुआती प्रोसेस को शुरू कर दिया है। हमें अभी नहीं पता भविष्य में क्या होगा, लेकिन मैं ये जरूर कहूंगा कि शो आगे बढ़ेगा।
कहा जा रहा है कि शो के मेकर्स ने दयाबेन को वापसी करने के लिए 30 दिन का समय दिया था। जिसके बाद वह नई दयाबेन ढूंढना शुरू कर देंगे। हालांकि अभी तक 30 दिन पूरे नहीं हुए हैं और मेकर्स ने ऑडिशन करना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों दिशा वकानी की वापसी पर शैलेश लोढ़ा ने कहा था कि 'धैर्य का फल दया होता है।' लेकिन अब असित मोदी ने साफ तौर पर दिशा के ना लौटने की बात कह दी है। ये खबर यकीनन ही दिशा के फैंस को निराश करेगी।