Kangana Ranaut: कंगना रनौट बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती है। कंगना जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। इसी बीच कंगना से एक इवेंट के दौरान प्रधानमंत्री बनने के बारें में सवाल पूछा गया।
कंगना रनौट हाल ही में तेलुगू फिल्म 'रजाकार: द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं। इसी दौरान एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि क्या उन्होंने कभी देश का प्रधानमंत्री बनने के बारे में सोचा है?
इसपर कंगना ने कहा, 'मैंने अभी-अभी इमरजेंसी नामक एक फिल्म की है। उस फिल्म को देखने के बाद, कोई भी मुझे प्रधानमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहेगा।'
इससे पहले कंगना ने राजनीति में शामिल होने को लेकर अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर जाहिर की थी। उन्होंने कहा था, मैं एक संवेदनशील और समझदार व्यक्ति हूं, कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं। मुझसे कई बार राजनीति में शामिल होने के लिए कहा गया, लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं किया।
कंगना रनौट के भारतीय जनता पार्टी के टिकट से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने की खबरें भी सामने आ चुकी है। जब मीडिया ने उनसे पूछा था कि क्या वह अगला 2024 वाला चुनाव लड़ेंगी, तो एक्ट्रेस ने कहा था, 'श्री कृष्ण की कृपा रहेगी तो लड़ेंगे।'
बता दें कि फिल्म 'इमरजेंसी' का निर्देशन कंगना रनौट ने ही किया है। इस फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी हैं। यह फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज होगी।