ड्रग्स केस : आर्यन खान को अभी जेल में ही रहना होगा, 13 अक्टूबर को होगी जमानत याचिका पर सुनवाई

सोमवार, 11 अक्टूबर 2021 (15:15 IST)
ड्रग्स केस में फंसे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। बीते दिनों कोर्ट ने आर्यन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। वहीं उनकी जमानत याचिका भी खारिज हो गई थी।

 
आज सेशन कोर्ट में फिर आर्यन की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। मुंबई सेशन कोर्ट ने उनकी सुनवाई 13 अक्टूबर तक टाल दी। तब तक आर्यन को आर्थर रोड जेल में रहना होगा। 

ALSO READ: अमिताभ बच्चन नहीं करेंगे पान मसाला का एड, पूरी फीस लौटाकर खत्म किया कॉन्ट्रेक्ट
 
इस मामले में एनसीबी को जवाब दाखिल करना था जिसके लिए उन्होंने बुधवार तक का समय मांगा है। उनका कहना है कि अभी पेपरवर्क में कुछ काम बाकी है जिस वजह से उन्हें समय लग रहा है। एनसीबी बुधवार सुबह 11 बजे तक अपना जवाब दाखिल करेगी।
 
आर्यन खान की जमानत याचिका याचिका इस आधार पर दाखिल की गई है कि उसके पास से किसी भी तरह का ड्रग्स बरामद नहीं हुआ था और आरोपियों के साथ उसकी कोई मिली भगत नहीं थी। साथ ही इस बात का भी कोई सबूत नहीं मिला है कि आर्यन खान ने ड्रग्स का सेवन किया था। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी