'हम दो हमारे दो' का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, शादी के लिए नकली माता-पिता ढूंढते नजर आए राजकुमार राव
सोमवार, 11 अक्टूबर 2021 (12:20 IST)
'स्त्री' और 'लुका छुपी' के बाद दिनेश विजान एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए फिल्म 'हम दो हमारे दो' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव और कृति सेनन नजर आने वाली हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वहीं अब 'हम दो हमारे दो' का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में राजकुमार राव शादी के लिए अपनी गर्लफ्रेंड की फरमाइश पर माता-पिता तलाशते नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म में कृति सेनन और राजकुमार राव के अलावा परेश रावल, रत्ना पाठक और अपारशक्ति खुराना भी अहम भूमिका में हैं। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को अभिषेक जैन ने निर्देशित किया है।
फिल्म को अभिषेक जैन, प्रशांत झा और अभिजीत खुमान ने लिखा है। यह फिल्म 29 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलजी होगी।