बिग बॉस फेम एक्ट्रेस अर्शी खान ने कहा, आप हमेशा सलमान खान के बारे में ही क्यों बोलते हो, सलमान पर ही क्यों फोकस करते हो? आपका डिबेट सलमान से शुरू ही नहीं होना चाहिए, अगर आप उन्हें इस लायक ही नहीं समझते हैं तो। सलमान से मुद्दे शुरू न करें और भी मुद्दे हैं यहां पर।
इस पर न्यूज एंकर ने अर्शी खान को जवाब देते हुए कहा- मैंने तो किसी का नाम ही नहीं लिया। तभी अर्शी बोलीं कि आप तब से कह रहे हैं– बॉलीवुड का बिग बॉस कौन? आप दुबई वाले से ही शुरू करते हैं, बिग बॉस, बिग बॉस कर रहे हैं।
न्यूज एंकर ने कहा- मैं किसी सीनियर सिटीजन के बारे में बात नहीं करता। आप ही बात कर रही हैं। मैंने कहा कि ड्रग्स का बिग बॉस कौन है। बिग बॉस का मतलब है जो बड़े ओहदे पर बैठता है। तो ड्रग्स वाली इंडस्ट्री के बड़े पद पर कौन बैठता है, पूछता है भारत। मैं तो ऊपर देखकर पूछ रहा हूं।