Elvish Yadav की मुश्किलें नहीं हो रही कम, अब ED ने कसा शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग केस में होगी पूछताछ

WD Entertainment Desk
शनिवार, 4 मई 2024 (11:23 IST)
money laundering case against Elvish: फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव की मुश्‍किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एल्विश को हाल ही में जहरीले सांपों की तस्करी और रेव पार्टी मामले में जेल की हवा खानी पड़ी थी। इस मामले में जमानत मिलने के बाद एल्विश को यूट्यूबर सागर ठाकुर संग मारपीट मामले में भी बेल लेना पड़ी थी। 
 
इसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने एक म्यूजिक वीडियो में दुर्लभ प्रजाति के सांपों का इस्तेमाल करने के आरोप में एल्विश के खिलाफ केस दर्ज किया था। वहीं अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी एल्विश यादव पर शिकंजा कस दिया है। ईडी की लखनऊ यूनिट ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जांच शुरू की। 

बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज पढ़ने के लिए क्लिक करें
 
खबरों के अनुसार ईडी का लखनऊ जोनल ऑफिस जल्द ही एल्विश यादव से पूछताछ करने की तैयारी कर रहा है। 3 नवंबर 2023 को नोएडा के सेक्टर-51 में रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप में दर्ज मामले को आधारा बनाते हुए एल्विश के खिलाफ मनी लॉ‍ड्रिंग का मामला दर्ज ‍किया है।
 
बताया जा रहा है कि ईडी पैसे के लेनदेन को लेकर जांच करेगी। दिल्ली-एनसीआर के कई बड़े होटल व क्लब में होने वाली रेव पार्टियों में सांप के जहर की सप्लाई की जाती है। जिसका बड़े पैमाने पर लेनदेन होता है। इसके अलावा ईडी उनके पास मौजूद महंगी कारों के काफिले के बारे में भी जांच कर सकती है। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख