काजोल की एक्टिंग, फिल्म की कहानी और सभी कुछ अच्छा था, तो आखिर ऐसी क्या गलती हो गई कि अजय को ट्रेलर हटाना पड़ गया। दरअसल ट्रेलर में फिल्म के लिरिक्स राइटर स्वानंद किरकिरे का नाम नहीं दिया गया। अब फिल्म में काम करने वाले सभी लोगों को क्रेडिट दिया गया और स्वानंद किरकिरे को नहीं, इसे लेकर ही अजय ने गलती कर दी। अजय ने हालांकि खुद इसके लिए सभी के सामने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी है।
इस बारे में लेखक और फिल्म मेकर वरुण ग्रोवर ने भी सोशल मीडिया पर ट्रेलर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि इस फिल्म में सभी मेकर्स को टाइटल प्लेट में क्रेडिट दिया गया है लेकिन स्वानंद किरकिरे समेत लिरिक्स राइटर को कोई क्रेडिट नहीं दिया गया.. आपको ये जानने की जरुरत है कि हम कितने व्यर्थ हैं.. शर्मनाक।