बॉक्स ऑफिस पर एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा का कैसा रहा पहला दिन

शनिवार, 2 फ़रवरी 2019 (12:03 IST)
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा का रिलीज के पहले खास माहौल नहीं था। न ही निर्माता की ओर से जोरदार पब्लिसिटी की गई थी। इसलिए यह बात तो तय थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत नहीं कर पाएगी और यदि फिल्म में दम होगा तो ही दूसरे या तीसरे दिन से जोर पकड़ेगी, और ऐसा हुआ भी। 
 
फिल्म को 1500 स्क्रीन्स में एक फरवरी को प्रदर्शित किया गया। पहले दिन फिल्म ने 3.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जो कि बेहद कम है और फिल्म ने सुस्त शुरुआत की है। सुबह के शो में तो हाल-बेहाल थे, लेकिन कुछ सिलेक्टेड मल्टीप्लेक्स में कलेक्शन शाम और रात के शो में बढ़े। 
 
फिल्म को ज्यादातर दर्शक बड़े शहरों में ही मिले। मंझले और छोटे शहरों में तो गिनती के लोग इस फिल्म को देखने आए। बहुत ही कम सिंगल स्क्रीन में यह फिल्म रिलीज की गई है और वहां पर फिल्म को नाममात्र दर्शक मिले हैं। 
 
फिल्म का विषय और प्रस्तुतिकरण आम दर्शकों की पसंद के अनुरूप नहीं है और वे इस फिल्म से दूरी ही बना कर रखेंगे। फिल्म को यदि बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़नी है तो दूसरे और तीसरे दिन बेहतरीन कलेक्शन करना होगा, जिसकी संभावना कम ही नजर आ रही है। 
 
शैली चोपड़ा धर द्वारा निर्देशित फिल्म में अनिल कपूर, सोनम कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में हैं। फिल्म को लेकर फिल्म समीक्षकों की प्रतिक्रियाएं भी मिश्रित हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी