सुमित ने पोस्ट में लिखा, 'बेटे ने जन्म लिया है। हम इसे ‘वेद’ कहकर बुलाएंगे। मम्मी-डैडी बहुत अजीब बिहेव कर रहे हैं, हर मिनट बेटे को देख रहे हैं।'
बता दें कि एकता और सुमीत ने पिछले महीने ही प्रेग्नेंसी की खबर फैंस को दी थी। दोनों ने साल 2018 सितंबर में शादी की थी। एकता कौल ने बताया था कि सुमीत और मैं काफी खुश और एक्साइटेड हैं। हम दोनों ने लड़की/लड़के का नाम तक सोच लिया है। कोरोना वायरस की वजह से हम थोड़ी ज्यादा सावधानियां बरत रहे हैं। इस दौरान हम किसी को भी मिलने नहीं आने दे रहे हैं।
एकता कौल बड़े अच्छे लगते हैं, रब से सोना इश्क, ये है आशिकी, एक रिश्ता ऐसा भी में काम कर चुकी हैं। वहीं, सुमीत टीवी सीरियल कसम से, वो हुए ना हमारे, रहना है तेरी पलकों की छांव में, चंद्रगुप्त मौर्य में नजर आ चुके हैं।