Elvish Yadav case: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और मशहूर यू्ट्यूबर एल्विश यादव बीते काफी समय से विवादों में घिरें हुए हैं। एल्विश यादव पर सांप के जहर की सप्लाई करने और रेप वार्टी करने का आरोप लगा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने एल्विश समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है।
पुलिस एल्विश यादव से पूछताछ भी कर चुकी है। हालांकि उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई। वहीं अब इस मामले में एफएसएल जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। नोएडा पुलिस ने सपेरों से बरादम हुए सांपों के जहर को जांच के लिए जयपुर एफएसएल लैब भेजा था।
एफएसएल जांच में पाया गया कि यह कोबरा करैत प्रजाति के सांपों का जहर है। नोएडा के रेव पार्टियों और क्लबों में ये जहर सप्लाई होता था। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है।
बता दें कि मेनका गांधी द्वारा संचालित पीएफए ऑर्गेनाइजेशन में एनिमल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने सेक्टर-49 थाने में दी शिकायत में बताया था कि उन्हें सूचना मिली कि एल्विश यादव स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ नोएडा सहित समूचे एनसीआर के फार्म हाउस में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ वीडियो शूट कराता है और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को अंजाम देता है।
इसके बाद नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में रेड डालकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। एल्विश यादव से भी पुलिस ने पूछताछ की थी।