जहरीले सापों की तस्करी मामले में नोएडा पुलिस ने दाखिल की 1200 पन्नों की चार्जशीट, एल्विश यादव समेत 8 का नाम शामिल

WD Entertainment Desk

शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (12:00 IST)
Elvish Yadav case: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बीत दिनों जहरीले सांपों की तस्करी और रेव पार्टी मामले में एल्विश को जेल जाना पड़ा था। 5 दिन जेल में रहने के बाद एल्विश को जमानत मिली थी। वहीं अब इस मामले में नोएडा पुलिस ने 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।
 
एल्विश यादव समेत आठ लोगों के खिलाफ यह चार्जशीट दाखिल किया गया है। नवंबर 2023 में एल्विश यादव पर सांपो के जहर का इस्तेमाल मामले में सेक्टर 49 थाने में केस दर्ज हुआ था। इस मामले मे 5 सपेरों सहित 8 लोग गिरफ्तार हुए थे। हाल ही में एल्विश यादव समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

ALSO READ: भंसाली की हीरामंडी के गाने तिलस्मी बाहें में सोनाक्षी सिन्हा ने बिखेरा अपना जादू, बनीं फिल्ममेकर की पसंदीदा हीरोइन
 
खबरों के अनुसार चार्जशीट में सांपों और सांपों के जहर की तस्करी से लेकर रेव पार्टी तक सभी आरोपों के प्रमाण उपलब्ध कराए गए हैं। एल्शि समेत अन्य के खिलाफ 24 गवाहों के बयान दर्ज किए गए। आरोप प‍त्र में पुलिस ने कहा है कि एल्विश का जेले भेजे गए सभी सपेरों से संपर्क था। 
 
बता दें कि मेनका गांधी द्वारा संचालित पीएफए ऑर्गेनाइजेशन में एनिमल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने सेक्टर-49 थाने में दी शिकायत में बताया था कि उन्हें सूचना मिली कि एल्विश यादव स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ नोएडा सहित समूचे एनसीआर के फार्म हाउस में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ वीडियो शूट कराता है और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को अंजाम देता है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी