हिन्दी टीवी की दुनिया में एरिका की एंट्री 2016 में हुईं। उन्होंने शाहीर शेख के ऑपोजिट 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' टीवी शो से शुरुआत की। शाहीर संग उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया। कसौटी जिंदगी के 2' में निभाए प्रेरणा के किरदार ने एरिका फर्नांडिस को घर-घर मशहूर कर दिया।