इसकी शुरुआत तब होती है जब इंदौर का रहने वाला रॉनी अपने चाचा के विधायक होने के बारे में झूठ बोलता है, और ऐसा करके वह अपने जीवन में आई मुसीबतों को दूर करना चाहता है। दर्शकों को इसका पहला सीजन काफी पसंद आया था, जिसके अंत में रॉनी का सामना असली विधायक से होता है और उसके झूठ का पर्दाफाश हो जाता है।
सीजन 2 की कहानी वहीं से आगे बढ़ती है, जिसमें वह विधायक के साथ काम करना शुरू कर देता है और इस तरह राजनीति की दुनिया में क़दम रखता है। इस शो का ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि दूसरा सीज़न भी बेहद शानदार और गुदगुदाने वाला है, और इसी वजह से दर्शकों के साथ-साथ ज़ाकिर खान के फैंस के बीच के उत्साह और दिलचस्पी कई गुना बढ़ गई है।
इसमें रॉनी के राजनीति में कदम रखने के साथ-साथ दो लोगों के बीच के टकराव और लव-ट्रायंगल को बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में दिखाया गया है। इस शो में दोगुना पागलपन और हंसी-मज़ाक नजर आने वाला है क्योंकि सख्त लौंडा, यानी कि रॉनी भैया ने इस सीरीज़ में अपनी हाज़िर-जवाबी और अपने मज़ाकिया लहजे के साथ स्क्रीन पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
हाल ही में 'चाचा विधायक हैं हमारे' की वापसी की घोषणा से फैंस के बीच उत्साह और जबरदस्त कॉमेडी की उम्मीद कई गुना बढ़ गई है। OML द्वारा निर्मित और शशांत शाह द्वारा निर्देशित इस शो में जाकिर हुसैन, सन्नी हिंदुजा, कुमार वरुण, व्योम शर्मा, अलका अमीन, अभिमन्यु सिंह, वीनस सिंह और ओनिमा कश्यप मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। 26 मार्च से यह शो अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा।