हाल ही में जैकलीन ने इस बात का खुलासा किया था कि वह हाल फिलहाल में तनाव से गुजर रही हैं, हालांकि इसकी वजह के बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। लेकिन इतना जरूर बताया कि इस समस्या से निपटने के लिए वह हर रोज योगाभ्यास कर रही हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकलीन फर्नांडिस ने फिल्म 'अलादीन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख भी मुख्य किरदार में नजर आए थे। हालांकि, उनको पहचान सलमान खान के साथ की गई फिल्म 'किक' से मिली। उन्होंने हाल ही में वेब सीरीज 'मिसेज सीरियल किलर' के साथ डिजिटल डेब्यू किया है।