सारा अली खान ने अपने पिता सैफ के साथ सुशांत की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'केवल दो जेंटलमैन ने मुझे वैन घोष, टेलीस्कोप, तारामंडल, गिटार, नॉर्दन लाइट्स, क्रिकेट, पिंक फ्लॉयड, नुसरत साब और अभिनय तकनीकों के बारे में बात की है। यह आखिरी चीज है जो आप दोनों में कॉमन थी। दिल बेचारा अब डिजनी प्लस हॉटस्टार पर।'