सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

WD Entertainment Desk

सोमवार, 21 जुलाई 2025 (15:31 IST)
अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक मूवी 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के कलेक्शन में हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा है। थिएटर्स में फिल्म देखने के बाद दर्शकों का अलग ही रिएक्शन देखने को मिल रहा है। 
 
सोशल मीडिया पर 'सैयारा' ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर थिएटर्स से दर्शकों के रिएक्शन वीडियो भी जमकर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में कोई फिल्म देखने के बाद रोते तो कोई इमोशनल होकर छाती पीटते दिख रहा है। 
 
वीडियो में एक शख्स फिल्म देखने के बाद काफी इमोशनल होता दिख रहा है। वह अपनी शर्ट उतारकर रोते हुए अपनी छाती पीट रहा है। वह स्क्रीन के सामने जमीन पर लेटकर चीखते-चिल्लाते नजर आ रहा है। 
 


एक अन्य वीडियो में कई लड़कियां और लड़के रोते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उनके दोस्त उन्हें संभालते नजर आ रहे हैं। 
 


फिल्म सैयारा का क्रेज युवाओं में काफी दिख रहा है। यंगस्टर्स को फिल्म काफी पसंद आ रही है। फिल्म की कहानी से लेकर गानों तक को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। 
 


फिल्म 'सैयारा' का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। दोनों ने पहली ही फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया है। आम लोगों के साथ ही सेलेब्स भी इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी