भूषण कुमार पर बीते साल अक्टूबर में ट्विटर पर एक अज्ञात महिला ने आरोप लगाया था कि कुमार ने उनके ‘प्रोडक्शन हाउस’ की तीन फिल्मों के गीत गाने के बदले उनसे यौन संबंध बनाने को कहा था। इस मामले पर भुषण कुमार ने कहा था, ‘मैं यह जानकर चिंतित और दुखी हूं कि एक अज्ञात शख्स ने मेरा नाम ‘#MeToo’ कैंपेन में खींचा है। मेरे खिलाफ आरोप बेबुनियाद है। मेरी छवि हमेशा साफ रही है और मैं हमेशा पेशेवर रहा हूं। ट्वीट का इस्तेमाल मुझे अपमानित करने और मेरी छवि धूमिल करने के लिए किया जा रहा है।