रिलीज होते ही इंटरनेट पर लीक हुई ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान

आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' से जुड़ी बुरी खबर सामने आई हैं। 8 नवंबर को रिलीज हुई यह फिल्म कुछ ही घंटो बाद ऑनलाइन लीक हो गई है। 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ घंटो बाद ही फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान तमिल की एक वेबसाइट पर लीक हो गई। फिल्‍म एचडी क्‍वालिटी के साथ लीक हुई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशासित की जाने वाली इस वेबसाइट पर यह फिल्‍म तीन भाषाओं में अपलोड की गई है। ये वेबसाइट फिल्म के पायरेटेड वर्जन के लिए फेमस है। 
 
तमिल की इस वेबसाइट पर पहले भी कई फिल्‍में लीक हो चुकी हैं। लीक से गुस्साए फैंस ने तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल से लीक के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। 
 
फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है लेकिन लोगों को यह फिल्म कोई खास पसंद नहीं आई है। माना जा रहा है कि लीक होने के बाद फिल्म को और नुकसान उठाना पड़ सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी