फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में शाहरुख, बउआ सिंह के साथ मजेदार ट्वीट भी कर रहे हैं। करवा चौथ के मौके पर भी बउआ ने सभी महिलाओं से एक रिक्वेस्ट करते हुए ट्वीट किया कि हैलो ट्विटर की महिलाएं। क्या आप में से कोई मेरी लंबी उम्र की प्रार्थना करने के लिए उत्सुक होगा। छलनी हम दे देंगे। आपको बस पकड़ के खड़े होना है। क्या है कि हाइट छोटी है, उम्र तो लंबी कर ही सकते हैं।
इससे पहले बउआ के उकाउंट से शाहरुख को टैग करते हुए ट्वीट किया गया कि अरे भाई शाहरुख, मेरी मम्मी आज आपको बहुत बड़ा कॉम्प्लिमेंट दिया। बोलीं, आप मेरे जैसे दिखते हैं। हमने कहा कि डिंपल तो सेम हैं पर ड्रेसिंग सेंस अपना थोड़ा ठीक करो गुरू!
शाहरुख ने इस ट्वीट का मजेदार जवाब देते हुए लिखा कि बउआ सिंह मेरी मम्मी कहती थीं कि आदमी कपड़े बनाता है, कपड़े आदमी को नहीं। आपकी डीपी देखकर लगता है कि सात जन्म में भी मेरा ड्रेसिंग सेंस आप सा नहीं हो पाएगा। बाकी डिंपल्स हैं मेरे आपके जैसे, उसके लिए थैंक्स। तुम बहुत कच्छे इंसान... ऊप्स, अच्छे इंसान लगते हो।