PAK के चीफ जस्टिस ने बताया पानी का ऐसा फॉर्मूला, सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे (VIDEO)
हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान इन दिनों पानी की किल्लत से जूझ रहा है। पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के चीफ जस्टिस मियां साकिब निसार ने लोगों को पानी का ऐसा फार्मूला बताया जिसे सुनकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
पाकिस्तान की पत्रकार गुल बुखारी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मियां साकिब निसार देश में पानी की समस्या को लेकर बोल रहे हैं- ‘4 सोर्सिस हैं पानी की। लेकिन उसमें से कोई एक सोर्स भी नहीं है जिससे पाकिस्तान पानी प्रोड्यूस कर सके’। फिर वह कहते हैं- ‘पानी का फॉर्मूला तो है हमारे पास- H2Zero’। जैसे ही उन्होंने H2Zero कहा, यह वीडियो वायरल हो गया।
आपको बता दें कि पानी का फार्मूला H2O होता है। लेकिन पाकिस्तान के चीफ जस्टिस के मुताबिक, पानी का फार्मूला H2O नहीं बल्कि H2Zero होता है।
वीडियो वायरल होने के बाद जहां कई लोग निसार साहब की डिग्री चेक करने की बात कह रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनके पक्ष में कह रहे हैं कि वह केमिस्ट नहीं हैं।