लंदन। जानेमाने फिल्मकार करण जौहर ने अभिनेत्री कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कहा है कि कंगना हमदर्दी हासिल करने के लिए लगातार कोशिश कर रही हैं और बॉलीवुड पर खुद को आतंकित करने का आरोप लगा रही हैं। कंगना हाल ही में करण के टेलीविन शो ‘कॉफी विथ करण’ में नजर आई थीं जिसमें उन्होंने इस मशहूर फिल्मकार को ‘भाई-भतीजावाद का झंडा-बरदार’ करार दिया था।
उन्होंने कहा कि आप हर समय इस तरह से पीड़ित नहीं हो सकते और यह दुखद कहानी नहीं सुना सकते कि आप को खराब बॉलीवुड ने आतंकित किया। अगर ऐसा है तो फिर छोड़ दीजिए। करण ने कहा कि वह कंगाना की टिप्पणियों से सहमत नहीं हैं, लेकिन उन्होंने इसे छोड़ दिया क्योंकि वह उनके विचार का सम्मान करते हैं। (भाषा)