इस बाबत व्हाट्सएप और फेसबुक के तीन यूजर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। खबरों के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में व्हाट्सएप पर दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों के यूजर्स और एक फेसबुक यूजर शामिल हैं, जो पैसों के लिए फिल्म बेचने की पेशकश कर रहे थे।
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने ना केवल फिल्म 'राधे' के लिए बल्कि किसी भी तरह की सामग्री के लिए पायरेसी को समाप्त करने में समर्थन की मांग करते हुए जनता से अपील की है। निर्माताओं ने अपने बयान में कहा, फिल्में लाखों लोगों के लिए आजीविका, रोजगार और आय का स्रोत होती हैं। सभी जिम्मेदार नागरिकों से अपील है कि वे पायरेसी को ना कहें और केवल आधिकारिक प्लेटफॉर्म के माध्यम से मनोरंजन या सूचना सामग्री का उपभोग करें।
बता दें कि सलमान ने राधे की रिलीज से पहले एक वीडियो शेयर कर प्रशंसकों से कहा था कि वे पायरेसी से दूर रहें क्योंकि फिल्म बनाने में कड़ी मेहनत लगती है। सलमान ने कहा था, एक फिल्म कई लोगों की मेहनत से बनती है। हमें बहुत दुख होता है, जब कुछ लोग पायरेसी करके फिल्म देखते हैं।
उन्होंने कहा था, आप सबसे कमिटमेंट चाहिए कि फिल्म का लुत्फ उठाएं, लेकिन सही प्लेटफॉर्म पर तो इस ईद होगा ऑडियंस का कमिटमेंट, नो पायरेसी इन एंटरटेनमेंट।
प्रभु देवा के निर्देशन में बनी 'राधे' में सलमान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 2017 के कोरियाई एक्शन ड्रामा 'द आउटलॉज' पर आधारित है। इस फिल्म में सलमान एक अंडरकवर कॉप की भूमिका में नजर आए।