एक्ट्रेस गौहर खान के खिलाफ बीएमसी ने कोरोना की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज करवाई है। बीएमसी के मुताबिक, गौहर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, बावजूद इसके उन्होंने सहयोग नहीं किया और लापरवाही दिखाई।
गौहर खान के पास कोरोना टेस्ट की दो अलग-अलग रिपोर्ट मिली हैं। एक रिपोर्ट 11 मार्च को मुंबई में किए गए कोविड टेस्ट की है जो पॉजिटिव है तो दूसरी रिपोर्ट दिल्ली की है, जो नेगेटिव आई है। 11 तारीख को कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी गौहर 12 मार्च को दिल्ली में करवाए कोविड-19 टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाकर बाहर घूमती नजर आईं।
सवाल यह है कि मुंबई की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव होकर भी क्या गौहर खान ने मुंबई से दिल्ली का सफर किया? या फिर दिल्ली की कोविड-19 टेस्ट की झूठी नेगेटिव रिपोर्ट दिखाई? फिलहाल इसकी जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि गौहर खान कोरोना पॉजिटिव होकर भी मुंबई के ओशिवारा इलाके में बाहर घूम रही थीं और इस बारे में स्थानीय लोगों ने शिकायत भी की थी।