फिल्म 'यारियां 2' के मेकर्स पर लगा धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, शिकायत दर्ज

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 31 अगस्त 2023 (16:21 IST)
Film Yaariyan 2 Controversy: साल 2014 में रिलीज हुई 'यारियां' का सीक्वल 'यारियां 2' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है। इस फिल्म में दिव्या खोसला कुमार, मिजान जाफरी और पर्ल वी पुरी अहम किरदार में है। इस फिल्म का ट्रेलर और कुछ गाने रिलीज हो चुके हैं।
 
बीते दिनों 'यारियां 2' का गाना 'सौरे घर' रिलीज हुआ है। इस गाने के रिलीज के बाद यह फिल्म विवादों में घिर गई है। भारत में सिख पूजा स्थलों के प्रबंधन के जिम्मेदार निकाय शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) की एक शिकायत के बाद, धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में फिल्म 'यारियां 2' के निर्माताओं के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गई है।
 
फिल्म के गाने 'सौरे घर' के एक सीन में मेकर्स द्वारा कृपाण- एक सिख प्रतीक का आपत्तिजनक तरीके से उपयोग करने का आरोप लगाया है। इस फिल्म के गाने में एक क्लीन शेव किरदार को कृपाण पहने हुए दिखाया गया है। सिखों का तर्क है कि केवल दाढ़ी रखने वाले सिखों को ही कृपाण ले जाने की अनुमति है।
 
एसजीपीसी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर गुस्सा व्यक्त करते हुए अपनी राय साझा की और दिव्या खोसला कुमार, मिजान जाफरी और पर्ल वी पुरी अभिनीत फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। सिखों ने मांग की है कि गाने का वीडियो सभी प्लेटफॉर्म से हटाया जाए और वे सरकार और डिजिटल प्लेटफॉर्म से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। एसजीपीसी ने फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई।
 
वहीं विवाद बढ़ने पर फिल्म के निर्माताओं ने स्पष्ट किया है कि पात्र ने वास्तव में कृपाण नहीं बल्कि खुखरी ली है और उनका इरादा किसी भी धार्मिक विश्वास को ठेस पहुंचाने या उसका अनादर करने का नहीं है। एसजीपीसी ने भारत सरकार से अपील भी की है कि इस आपत्तिजनक वीडियो या उक्त फिल्म के किसी भी अस्वीकार्य दृश्य को सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन द्वारा रिलीज के लिए मंजूरी न दी जाए। 
 
एसजीपीसी ने चेतावनी दी कि यदि वीडियो के दृश्य हटाए नहीं गए तो अल्पसंख्यक सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए कानून के अनुसार कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।
 
बता दें कि गुलशन कुमार और टी सीरीज द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'यारियां 2' में दिव्या खोसला कुमार, मीजान जाफरी, पर्ल वी पुरी, यश दासगुप्ता, अनास्वरा राजन और प्रिया वारियर अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख